Wednesday, September 18, 2024
Homeअपराधपेड़ से टकराई कार,दो की दर्दनाक मौत

पेड़ से टकराई कार,दो की दर्दनाक मौत


देहरादून। रविवार सुबह एलआईसी मंडी के पास एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में  दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे मंे लेकर पीएम के लिए भेज दिया ह।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। एक स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित होकर एलआईसी मंडी के पास पेड़ से टकरा गई। कार में दो लोग सवार थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत पुरुष की पहचान गौरव(22) पुत्र संजय कुमार निवासी बड़ोवाला देहरादून के रूप में हुई है। वहीं, दूसरा व्यक्ति ट्रांसजेंडर था जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। फिल्हाल पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments