Wednesday, September 18, 2024
Homeअपराधअवैध हथियारों के दो सप्लायर गिरफ्तार

अवैध हथियारों के दो सप्लायर गिरफ्तार


हरिद्वार। अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो सप्लायरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से दो पिस्टल, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गये हैं।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना क्षेत्र में कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की की सयुक्त टीम क्षेत्र में अवैध असलाह,हथियार की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस दौरान संयुक्त टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ अवैध हथियार तस्कर हथियारों की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी कर दो युवकों को गुजर डेरा धनौरी नहर पटरी लोहे के पुल के किनारे के पास गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से दो पिस्टल व तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम साहिल पुत्र मुर्सलीन और आसिफ पुत्र मकसूद निवासी रामपुर बताया है। बताया कि वह लंबे समय से अवैध असलहों की सप्लाई कर रहे है। पुलिस पूछताछ में अन्य नाम भी उन्होंने बताए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आये नामो के बारे में जानकारी जुटा रही है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि आसिफ और साहिल निवासी रामपुर को अवैध हथियारों की तस्करी करने में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments