Saturday, September 14, 2024
Homeअपराधबेकाबू डंपर सड़क पर पलटा, बाल-बाल बची राहगीरों को जान

बेकाबू डंपर सड़क पर पलटा, बाल-बाल बची राहगीरों को जान


ऋषिकेश। बीती देर रात रेत से भरा एक डंपर भद्रकाली से आते हुए बेकाबू होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से डंपर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक आश्रम की दीवार को तोड़ते हुए पलटा है। गनीमत रही की डंपर सवार ड्राइवर और हेल्पर को मामूली चोटें ही आई हैं और उनकी जान बच गई। डंपर हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि घटना रात 10.15 बजे की है। जिस समय ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पीडब्ल्यूडी के तिराहे पर ट्रैफिक बिल्कुल नहीं था। ऐसे में यदि ट्रैफिक होता तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी और एक स्कूटी सवार दो युवकों की जान बाल-बाल बची है। इस तिराहे पर हमेशा सैकड़ों वाहनों और लोगों की भीड़ मौजूद रहती है। ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। पहले भी इस तरह के हादसे कई बार हो चुके हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई बार लोगों की जान जाते-जाते बची है। यहां पर सड़क पर तीव्र ढलान है। साथ ही तीखा मोड़ भी है, जिस वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments