Thursday, April 18, 2024
Homeअंतर राष्ट्रीय20 हजार कर्मचारियों को निकाल सकता है अमेजन

20 हजार कर्मचारियों को निकाल सकता है अमेजन

देहरादून: ट्विटर, गूगल, फेसबुक, पेप्सिको के बाद अब अमेजन भी बड़े स्तर पर कर्मचारियों को निकालने जा रहा है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले महीनों में अमेजन करीब 20 हजार कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। 

रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन अपने विभिन्न विभागों से कर्मचारियों को बाहर करने पर विचार कर रही है, जिसमें डिस्ट्रिब्यूशन वर्कर, कॉर्पोरेट एक्सक्यूटिव और तकनीकी स्टाफ शामिल हो सकता है। जानकारी के अनुसार, कंपनी के अनुबंधों के अनुसार अमेजन अपने बर्खास्त किए जाने वाले कर्मचारियों को 24 घंटे का नोटिस और अतिरिक्त भत्ता देकर बाहर निकलेगी।

बता दें, कोरोना महामारी के दौरान अमेजन की ओर से कर्मचारियों की ओवर-हायरिंग की गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments