Thursday, March 28, 2024
Homeअंतर राष्ट्रीयपैगंबर मुहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर अमेरिका ने की...

पैगंबर मुहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर अमेरिका ने की निंदा

देहरादून: पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर आपत्ति जताने वाले देशों में अमेरिका का नाम भी शामिल हो गया है। गुरुवार को अमेरिका ने नूपुर शर्मा के बयान की निंदी की है। वहीं, उन्होंने इस मामले में भाजपा के दुवारा की गयी कार्रवाई की तारीफ भी की है।

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘हम भाजपा के दो आधिकारियों की तरफ से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हैं और हम यह देखकर खुश हैं कि पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर उन बयानों की निंदा की।’

उन्होंने कहा, ‘हम धर्म या आस्था की आजादी समेत मानवाधिकार के मुद्दों को लेकर नियमित रूप से भारत सरकार के संपर्क में रहते हैं और हम भारत को मानवाधिकार के लिए सम्मान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’

अमेरिका से पहले कतर, ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब, पाकिस्तान समेत कई इस्लामिक देश पैगंबर पर टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। फिलहाल, शर्मा भी भारत में पुलिस कार्रवाई का सामना कर रही हैं। उनके खिलाफ कई FIR दर्ज हो चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments