Thursday, May 9, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारजम्मू-कश्मीर के पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना की गोलीबारी से वापस...

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना की गोलीबारी से वापस लौटा

जम्मू: सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलाबारी की। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन रविवार देर रात भारतीय क्षेत्र में कुछ देर मंडराने के बाद पाकिस्तान की ओर लौट गया। 

उन्होंने कहा कि मेंढर के नार मनकोट इलाके में दुश्मन के ड्रोन की गतिविधि देखी गई, जिसके बाद नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों ने उसे गिराने के लिए उस पर कम से कम तीन गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सैनिकों की गोलीबारी के बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया। 

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार से नशीले पदार्थों, हथियारों और विस्फोटक सामग्री को गिराने के लिए भेजे जाने वाले ड्रोन के बारे में सूचना देने वालों को तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की हाल में घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments