Thursday, December 12, 2024
Homeराजनीति इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताने को लेकर चर्चा

 इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताने को लेकर चर्चा

देहरादून: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पछवादून कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यक्रम पर चर्चा की गई।

बैठक में पछवादून कमेटी के सचिव कॉमरेड कमरुद्दीन,जिला सचिव कॉम.राजेंद्र पुरोहित,स्टेट कमेटी के सचिव मंडल के साथी शिव प्रसाद देवली,तथा पछवादून कमेटी के साथी माला गुरुंग,सुधा देवली,अमर बहादुर शाही, ताहिर हसन,सुंदर थापा, सोनू ,बिलाल, शिशुपाल नेगी,ब्रह्मानंद कोठारी,फूलसिंह, उद्धव बलूनी, इस्लाम अली, गुमान सिंह, कुंदन सिंह, वाहिद हसन,महबूब हसन, आदि साथियों ने शिरकत की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments