Friday, April 26, 2024
Homeपर्यटनपर्यटन मंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान बगैर पंजीकरण के यात्रा करने...

पर्यटन मंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान बगैर पंजीकरण के यात्रा करने की खबरों को किया खारिज

देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य बताया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह में न आएं और पंजीकरण करके ही अपनी यात्रा की शुरुआत करें। 

चारधाम यात्रा के दौरान बगैर पंजीकरण के यात्रा करने की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों का पंजीकरण बहुत ही जरूरी है। पंजीकरण से ही सरकार को यात्रियों के संबंध में आवश्यक जानकारी मिल पाती है। किसी भी प्रकार की अवांछित घटना की दशा में पंजीकरण में दी गई जानकारी और मोबाइल नंबर के माध्यम से ही संबंधित यात्री और उनके परिवार वालों से संपर्क किया जा सकता है। इसलिए यात्रियों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments