देहरादून। सरकार ने चार धाम में रात्रि को निवास करने वाले यात्रियों की संख्या निर्धारित की है।
इसके तहत बद्रीनाथ में 15 हजार यात्री रात्रि को ठहर सकते हैं। जबकि केदारनाथ में 12 हजार, गंगोत्री में 7हजार व यमुनोत्री में 4 हज़ार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है।
चारधामों में रात्रि को 38 हजार यात्री ही ठहर सकेंगे
RELATED ARTICLES