Sunday, May 19, 2024
Homeउत्तराखण्डतपती गर्मी से मिलेगी राहत, दो व तीन मई से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग...

तपती गर्मी से मिलेगी राहत, दो व तीन मई से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग सहित कई जिलों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

देहरादून: प्रदेश में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की बात मानें तो प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले तीन-चार दिन बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के अलावा एक, दो व तीन मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बता दें, शुक्रवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों के कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ-साथ बारिश के छींटे पड़े थे। बांरिश और ओलावृष्टि को लेकर दो मई तक राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं 3 मई को कई इलाकों पर ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों में अधिकतम तापमान मैदानी क्षेत्रों में 39 से 41 डिग्री सेल्सियस व पर्वतीय क्षेत्रों में 2000 मीटर व इसके आसपास के इलाकों में 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। इसके बाद तापमान में कमी आने की संभावना है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments