रुद्रप्रयाग।
विधानसभा रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में ओंकार आनंद स्कूल इंटरमीडिएट में बाल दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश उनियाल भारतीय जनता पार्टी नेता/ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कमलेश उनियाल जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें पूरी निष्ठा से पूरा करने की प्रेरणा मिलनी चाहिए। सपने बड़े हो सकते हैं, लेकिन अगर हम उन्हें सही दिशा में कदम दर कदम पूरा करने की ठान लें, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।
हम सभी का उद्देश्य यही है कि इन बच्चों को वह ताकत और दिशा दें, ताकि ये भविष्य में समाज और देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
कमलेश उनियाल जी ने बच्चों को सकारात्मक सोच प्रकार कीसकारात्मक सोच की शक्ति अद्भुत होती है। जब हम सकारात्मक सोचते हैं, तो हमारे मन और शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। यह हमें मुश्किल परिस्थितियों में भी हिम्मत और उम्मीद बनाए रखने में मदद करती है। कमलेश ने कहा कि सकारात्मक सोच से हम हर चुनौती का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकते हैं। जब हम अच्छे विचारों को अपने मन में बसाते हैं, तो हमें जीवन में हर चीज़ बेहतर दिखने लगती है। यह हमें कठिनाइयों को एक अवसर के रूप में देखने का नजरिया देती है।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक श्री ललिता प्रसाद भट्ट जी, प्रधानाचार्य श्रीमती कविता श्रीवाल जी विशिष्ट अतिथि शंभू प्रसाद दुनिया में प्रधान देवल गांव एवं समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
