देहरादून। हिन्दू धर्म में पति को परमेश्वर का दर्जा दिया गया है। लेकिन कलयुग में सब विपरीत चल रहा है। ऐसा ही वाकया ऋषिकेश में आया है। पत्नी व पति के बीच विवाद के बाद पत्नी ने मायके फोन कर अपने परिजनों को बुलाया, और उनके साथ मिलकर पति व ससुर की पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों पक्षों को पुलिस चौकी लेकर आई। पति व ससुर को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
आइडीपीएल पुलिस चौकी के अंतर्गत कृष्णा नगर कालोनी के नीरज का विवाह तीन वर्ष पूर्व काजल के साथ हुआ था।
नीरज ने बताया कि विवाह के बाद से ही काजल छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा किया करते थी, तथा परिवार में हरेक के साथ लड़ाई झगड़ा करती रहती थी। बार-बार अपने मायके फोन कर सभी लोगों की शिकायतें भी करती थी।
बुधवार को भी काजल व नीरज के बीच आपसी विवाद हो गया। जिसके बाद काजल ने फोन कर अपने परिवारजनों को बुला लिया। आज सुबह काजल के मायके वालों के साथ मिलकर नीरज व उसके पिता सुरेश के साथ मारपीट की। पुलिस सभी को पुलिस चौकी लेकर आई। घायल सुरेश कुमार और नीरज को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। पुलिस का कहना है अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
कलयुगी पत्नी ने पति व ससुर को किया घायल
RELATED ARTICLES

