Monday, November 18, 2024
HomeUncategorizedभक्तों के दर्शनों को खुले केदारनाथ के कपाट

भक्तों के दर्शनों को खुले केदारनाथ के कपाट

देहरादून। केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनाथ खोल दिए गए है। छह महीनों तक यहीं पर भक्त भोले बाबा के दर्शन कर सकेंगे। कपाट खुलने के मौके पर बड़ी संख्या मे भक्तों मौजूद थे।
केदारनाथ के कपाट शुक्रवार सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग ने भगवान को भोग लगाने के बाद नित पूजाएं संपन्न की। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में मंदिर के कपाट को खोल दिया गया। गर्भगृह में परिक्रमा करने के बाद मंदिर में भोले शंकर विराजमान हो गए। इस शुभ अवसर पर पूरी केदारपुरी भोले शंकर के जयघोष से गूंज उठी। अब आने वाले ग्रीष्मकाल के छह महीनों तक भोले बाबा के भक्त् यहीं पर बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
इस मौके पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments