Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedअजेन्द्र बने जोशीमठ आपदा राहत व पुनर्वास के लिए सीएम के विशेष...

अजेन्द्र बने जोशीमठ आपदा राहत व पुनर्वास के लिए सीएम के विशेष प्रतिनिधि

देहरादून। जोशीमठ की दैवीय आपदा में राहत एवं बचाव के साथ ही पुनर्वास संबंधी कार्यों के लिए पर्यवेक्षक के रुप में मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को अपना विशेष प्रतिनिधि नामित कर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
अपर सचिव राधा रतूड़ी जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे भू-धँसाव के दृष्टिगत वहां पर चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास सम्बन्धी कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय को मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नामित करने के आदेश जारी किए गए है।
जोशीमठ जैसी भीषण आपदा में मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि के रूप में अजेंद्र अजय की नियुक्ति उनके प्रशासनिक क्षमता व अनुभव को देखकर ही सीएम ने की है। जोशीमठ के घटनाक्रम में लगातार केंद्र सरकार की ओर से पीएमओ व देश के गृह मंत्री जानकारी ले रहे हैं। इसी को देखते हुए
सीएम धामी ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को काफी सोच-विचार के बाद ही अजेंद्र अजय को दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments