पौड़ी। ब्रह्माकुमारीज के स्वर्णिम भारत रथ के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में मेरा गढ़वाल स्वस्थ गढ़वाल अभियान को जिला अधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया। आम जनमानस में स्वस्थ जीवन शैली एवं विशेष तौर पर व्यसन के प्रति जागरूकता लाने के लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा विशेष एल. ई .डी वैन का प्रयोग किया जा रहा है। इस वैन के प्रति पौडी जनपद वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्वर्णिम भारत रथ की विशेषता बताते हुए बीके मेहर चंद डायरेक्टर गढ़वाल जोन ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मानव के मन को तनाव चिंता भय आदि विकारों से मुक्त कर सुखमय स्वस्थ जीवन शैली से परिचित कराना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र पुणे में करीब 30 लाख रुपए में इस विशेष रथ का निर्माण कराया गया इसकी विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें एलईडी स्क्रीन के अलावा 50 से अधिक कुर्सियां उन्नत साउंड सिस्टम एवं जनरेटर आदि की सुविधा प्रदान की गई है जिससे कार्यक्रम देखने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
आगे जानकारी देते हुए बीके नीलम बहन जी प्रभारी ब्रह्मा कुमारीज गढ़वाल क्षेत्र ने बताया कि अभी तक गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों में 170 से अधिक शिक्षण संस्थानों एवं 350 से अधिक ग्राम पंचायतों में राजयोगी भाई बहनों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा चुका है जिसमें पौड़ी जनपद के पाबो, पौड़ी, कलजीखाल, कोट, थलीसैंड ब्लाक में हुए कार्यक्रम शामिल हैं । इस तरह के कार्यक्रम पूरे गढ़वाल मंडल में 31 मार्च 2023 करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के साथ ही आयुक्त गढ़वाल मंडल श्री सुशील कुमार जी, विधायक श्री राजकुमार पोरी जी, निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग डॉक्टर भारती राणा जी , अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री महावीर बिष्ट जी, ने संस्था के द्वारा किए जा रहे नशा मुक्ति, वृक्षारोपण ,आत्मनिर्भर किसान अभियान जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए अपने शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश प्रेषित किए हैं ।
ब्रह्माकुमारीज का स्वर्णिम भारत रथ यात्रा अभियान
RELATED ARTICLES