
देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिलने अपने गांव पहुंचे हैं। तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आज मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत ने योगी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से यमकेश्वर ब्लाक पहुंचे। यहां योगी अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पंचूर अपनी मां को मिलने जा सकते हैं।