रुद्रप्रयाग। चुनाव से ठीक एक दिन पहले रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए जानलेवा हमला को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। आखिर किसकी साजिश है। कहीं राजनीतिक प्रतिद्वंदी ने तो उन पर हमला नहीं करवाया। हालांकि अभी तक मोहित डिमरी की ओर से किसी भी पार्टी पर इस हमले को लेकर आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है। उम्मीद है कि चुनाव के अगले दिन 15 तारीख को पुलिस इसका खुलासा करेगी।
- Advertisment -