Tuesday, June 24, 2025
Homeउत्तराखण्डभूमि घोटाले में हरिद्वार के डीएम निलंबित

भूमि घोटाले में हरिद्वार के डीएम निलंबित

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने हरिद्वार में उजागर हुए नगर निगम की भूमि घोटाले मामले में जांच खामियो पर हरिद्वार के डीएम, तत्कालीन एसडीएम, समेत अन्य अधिकारियों को निलंबन का आदेश जारी किया है।नगर निगम हरिद्वार के भूमि खरीद घपले में सरकार ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।
जांच सचिव रणवीर सिंह चौहान को सौंपी गई थी। हरिद्वार के डीएम के पास नगर निगम के प्रशासक का कार्यभार था, निगम ने सराय में 54 करोड की लागत से 33 बीघा भूमि खरीदी गई थी। प्रकरण की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि जो भूमि 15 करोड़ तक मे खरीदी जानी थी, उसके लिए 54 करोड़ खर्च किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments