Thursday, September 19, 2024
Homeउत्तराखण्डविधानसभा चुनाव के लिए तैयार आप,आज घोषित किए आठ नए विधानसभा प्रभारी

विधानसभा चुनाव के लिए तैयार आप,आज घोषित किए आठ नए विधानसभा प्रभारी

-आप प्रभारी मोहनिया ने की आठ नए विधानसभा प्रभारियों की घोषणा

-अब तक 22 विधानसभा प्रभारी घोषित कर चुकी है आप

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आज आप के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता अयोजित करते हुए आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आठ नए विधानसभा प्रभारी घोषित किए।

उन्होंने आठ लोगों की एक लिस्ट जारी करते हुए इन सभी प्रभारियों के नाम की घोषणा की है। जिसके तहत धनौल्टी अमेंद्र बिष्ट, राजपुर रोड(एससी) डिंपल सिंह, ऋषिकेश से डॉ राजे नेगी, भगवानपुर(एससी) प्रेम सिंह, मंगलौर नवनीत राठी, कपकोट भूपेश उपाध्याय, चम्पावत मदन महर, नानकमत्ता(एसटी), सुनीता राणा को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

मोहनिया ने बताया कि, सभी विधानसभा प्रभारी अपनी विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी को मजबूत करते हुए पार्टी की नीतियों का घर घर जाकर प्रचार प्रसार भी करेंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता अब बीजेपी कांग्रेस से परेशान होकर अब बदलाव चाहती है। इन दोनों ही दलों की सरकारों ने प्रदेश को पिछले 21 सालों में लूटने का काम किया है। लेकिन अब प्रदेश को लुटने नहीं दिया जाएगा ,चाहे इसके लिए कोई भी संघर्ष करना पडे। उन्होंने इसके साथ ही दल बदल को लेकर यशपाल आर्य पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल तक जो आर्य बीजेपी में मंत्री रहते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते थे ,ठीक उसी प्रकार कांग्रेस भी यशपाल आर्य पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है, लेकिन आज ना तो यशपाल आर्य को कांग्रेस में बुराई नजर आ रही है और ना ही कांग्रेस को आर्य में कोई बुराई नजर आ रही है।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने धामी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर भी उन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार नए मुख्यमंत्री के सौ दिन के कार्यकाल का बखान कर रही है लेकिन ये सौ दिन पूरी तरह असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ सौ दिन नहीं बल्कि इन पूरे साढे चार सालों में सरकार अपने द्वारा कराए 5 काम जनता को गिना दे। उन्होंने कहा कि आज मंहगाई आसमान छू रही है। लोगों का बढती मंहगाई से दम निकल रहा है। बीजेपी विकास की बात करती है लेकिन अगर विकास हुआ है तो वो सिर्फ बीजेपी का जिसने विकास के नाम पर साढे चार सालों में तीन मुख्यमंत्री प्रदेश को दिए हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वो जनता बीच जाकर अपने पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड जनता को दिखाए ताकि जनता को हकीकत से रुबरु करवा सके।

उन्होंने कहा कि आप पार्टी शुरु से ही इस बात को कहती आई है कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ये दोनों दल सत्ता के भूखे हैं जिन्हें सत्ता के सिवा कुछ दिखाई नहीं देता। लेकिन अब जनता इन दोनों ही दलों का खेल समझ चुकी है। दोनों ही दलों के नेता चाहे कितना भी दल बदल कर लें जनता अबकी बार ऐसे नेताओं को माफ नहीं करने वाली और आने वाले चुनाव में जनता ही ऐसे नेताओं और दलों को सबक सिखाने का काम करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments