Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डजोशीमठ पहुंची अभिनेत्री उर्वसी रौतेला, नृसिंह मन्दिर में की पूजा अर्चना

जोशीमठ पहुंची अभिनेत्री उर्वसी रौतेला, नृसिंह मन्दिर में की पूजा अर्चना

जोशीमठ: बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकी उत्तराखंड की मूल और बाूलिवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अजकल उत्तराखंड में ही हैं। इस दौरान उर्वशी ने जोशीमठ पहुंचकर नृसिंह मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने इसको लेकर एक पोस्ट अपनें इंस्टाग्राम में भी डाली है।

उर्वशी ने अपनी पोस्ट मेंलिखा है कि आज नवरात्र के पहले दिन जोशीमठ पहुंची और भगवान नृसिंह औऱ नवदुर्गा मन्दिर में पूजा अर्चना की । और उनको शांति का अनुभव हुआ।रौतेला ने यह भी लिखा है कि उन्होंने सुख समृद्धि की कामना की है।

उर्वशी रौतेला स्थानीय निवासी राहुल पंत के घर भी गई, राहुल ने बताया कि उर्वशी रौतेला अपनी मां के साथ सुनील स्थित उनके आवास पर आई थी,उनसे शिस्टाचार भेंट हुई, इस दौरान उनके घर पर स्थानीय निवासियों ने भी उर्वशी से मिलकर उनक साथ फोटो खिंचावाई ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments