Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तराखण्डबसपा के विधानसभा प्रत्याशी ने थामा समर्थकों सहित कांग्रेस का हाथ

बसपा के विधानसभा प्रत्याशी ने थामा समर्थकों सहित कांग्रेस का हाथ

रामनगर: बहुजन समाज पार्टी के रामनगर से प्रत्याशी व पार्टी के नगर अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। बसपा ने कुरैशी को रामनगर विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया था। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

बसपा के नगर अध्यक्ष रहे फरीद कुरैशी को एक माह पूर्व पार्टी ने रामनगर विधानसभा का प्रत्याशी घोषित करते हुए चुनाव में ताल ठोकी थी। अब फरीद कुरैशी कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्होंने कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने का ऐलान किया है। उनके साथ कांग्रेस में रिजवान, दिलशाद, इरफान अंसारी, फारूक, वसीम, अनीस खान, इकराम रहमान, अजीम आदि शामिल हुए।

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव किशोरी लाल, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, देशबंधु रावत, अनिल अग्रवाल, नजाकत अली, मो. हाशिम, नवाब अहमद आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments