Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तराखण्डचमोली जिला पँचायत उपाध्यक्ष ने लगाए वित्तीय अनियमितता के आरोप

चमोली जिला पँचायत उपाध्यक्ष ने लगाए वित्तीय अनियमितता के आरोप

देहरादून: चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर भारी वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया लक्ष्मण सिंह ने कहा चमोली में ठेकेदारों को कार्यो का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है।हड़ताल और तालाबंन्दी के बावजूद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है।जिला पंचायत के कार्यों में पूर्व मंन्त्री राजेन्द्र भंडारी का हस्तक्षेप रहता है।

जिला पंचायत के द्वारा बनाए गये विवेकाधीन कोष का उपयोग सिर्फ भंडारी राजेन्द्र सिंह जी के क्षेत्र में किया जा रहा है। 2013 में नंन्दा राजजात में भी विकास कार्यों में धांधली का आरोप राजेन्द्र भंडारी पर है।जिसके लिए सरकार ने भंन्डारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किए,पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।इस पूरे प्रकरण में भा ज पा हो या काँग्रेस दोनों ही पूर्व मंन्त्री को बचाने में लगे हुए हैं।सरकार को चाहिए इस पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments