Friday, April 26, 2024
Homeउत्तराखण्डचारधाम यात्रा के कारण तीन जिलों में पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता...

चारधाम यात्रा के कारण तीन जिलों में पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव

देहरादून : प्रदेशभर से करीब 2.60 लाख उम्मीदवारों ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया है। चूंकि, चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। इसलिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चारधाम प्रभावित जिलों में होनी संभव नहीं है। चारधाम यात्रा की वजह से तीन जिलों में पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल बदल दिया गया है। तीन जिलों में अब 15 मई को शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं होगी। दरअसल, पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के 1521 सीधी भर्ती पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रक्रिया चलाई जा रही है। लिहाजा, पुलिस मुख्यालय ने तय किया है कि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई के बजाय 15 जून से कराई जाए। इसकी सूचना आयोग को भेजते हुए कहा गया है कि इन तीन जिलों के उम्मीदवारों को आयोग इसी हिसाब से प्रवेश पत्र जारी करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments