Saturday, September 14, 2024
Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री धामी ने लिया पीएम मोदी के देहरादून दौरे की व्यवस्थाओं का...

मुख्यमंत्री धामी ने लिया पीएम मोदी के देहरादून दौरे की व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 दिसम्बर को देहरादून के दौरे पर रहेंगे। जिसके लिए राजधानी दून में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार शाम परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीँ सीएम धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को पीएम मोदी की 4 दिसम्बर को प्रस्तावित होने वाली रैली की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही निर्देश दिये कि पीएम मोदी के द्वारा इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जायेगा। जिसके लिए सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय पर पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और सभी संबंधित अधिकारीगण इस पर विशेष ध्यान दें।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल,बंशीधर भगत,केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार, एम्आईजी संजय गुंज्याल, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी आर.राजेश कुमार, एस.एस.पी.जन्मेजय खण्डूरी, भाजपा नेता कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, बलजीत सोनी आदि के साथ ही लोक निर्माण, पुलिस एवं एस.पी.जी. के अधिकारीगण भी उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments