Saturday, February 15, 2025
Homeउत्तराखण्डसीएम धामी ने की चारधाम देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने की घोषणा

सीएम धामी ने की चारधाम देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने की घोषणा

देहरादून: चारधाम देवस्थानम बोर्ड गठन को लेकर लगातार तीर्थ पुरोहितों के विरोध के चलते प्रदेश की धामी सरकार ने इसे निरस्त करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा गठित कैबिनेट उपसमिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद बोर्ड को निरस्त करने का फैसला लिया गया है।

सरकार के इस निर्णय को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीर्थ पुरोहितों की नाराज़गी से होने वाले नुकसान को भी माना जा रहा है।

सरकार अब आने वाले विधानसभा सत्र में चारधाम देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी करेगी।

इससे पूर्व चारों धाम के कपाट बंद होने के बाद सभी तीर्थ पुरोहितों व हक हकूक धारियों ने बोर्ड के विरोध में मंत्रियों विधायकों के आवास घेरने का फैसला कर लिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments