Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तराखण्डश्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने के लिए सीएम धामी ने की पूजा...

श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने के लिए सीएम धामी ने की पूजा अर्चना

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सिलक्यारा टनल में जारी राहत और बचाव अभियान का जायजा लिया। उन्होंने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की।

सीएम धामी ने कहा कि पाइप में गए श्रमिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। कहा कि अधिकारियों से अंदर फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम एवं निरंतर डॉक्टरों मनोचिकित्सकों व श्रमिकों के परिवारजनों से अंदर फंसे श्रमिकों की निरंतर वार्ता करवाने के निर्देश दिए।  

उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक इंजीनियर विशेषज्ञ अधिकारी पूरी शिद्दत से हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया अब तक कुल 52 मीटर पाइप को पुश कर लिया गया है। उन्होंने बताया अंदर फंसे सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य सकुशल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments