Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तराखण्डपत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले कंग्रेसी नेता, सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले कंग्रेसी नेता, सौंपा ज्ञापन

देहरादूनः पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अजय सिंह एवं कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि ने मुख्यमंत्री घामी से सीएम आवास में मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि जिस प्रकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जा रहा है, उसी प्रकार पत्रकारों को भी इस योजना में शामिल कर गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जाना चाहिए। साथ ही अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड के पत्रकारों को भी रियायती दरों पर आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, या उन्हें सस्ती दरों पर मकान बनाने के लिए जमीन का आवंटन किया जाए। वहीं वयोवृद्ध पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन को लेकर मांग की है कि उसे पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार किया जाय, ताकि पत्रकार अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर पाए।

इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उत्तराखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं। पत्रकार काफी समय से अपनी स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा की मांग करते आ रहे हैं जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें आश्वस्त किया कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है, उन्होंने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों की समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments