Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डविश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन

विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन


देहरादून। विश्व साइकिलिग दिवस पर साईकिल चलाकर लोगों को जागरूक किया। आज यहां उत्तराखंड की समस्त साइकिलिंग कम्युनिटी द्वारा एक मंच पर एकत्र होकर विश्व साइकिलिंग दिवस का आयोजन किया गया। पहाड़ी पैडलर, रोड स्पिन वोररिएर, सरमंग एडवेंचर, विकासनगर एथलेटिक्स क्लब की टीम ने सामूहिक रूप से विश्व साइकिल दिवस मनाया। विश्व साइकिल दिवस अवसर पर उत्तराखंड साइकिलिंग कम्युनिटी द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया , रैली में 150 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी पुरषोत्तम(आई ए एस) मौजूद रहे। उन्होंने साइकिल रैली को फ्लैग ऑफ करके इसकी शुरुआत की गई और उन्होंने स्वयं रैली में हिस्सा लिया और सभी राइडर्स के साथ साइकिल चलाकर गांधी पार्क पहुंचे सभी लोगों को जागरूक किया। इस रैली की शुरुआत गांधी पार्क से हुई और दिलाराम बाजार, गाड़ी कैंट, कनॉट प्लेस होते हुए वापस गांधी पर इसका समापन हुआ। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वहां पर मौजूद सभी प्रतिभागियों और आम जनता को साइकिल से होने वाले फायदे और यातायात सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया। अपने वक्तव्य में उन्होंने साइकिल से होने वाले फायदे के विषय में सभी को बताया। उन्होंने कहा की साइकिल चला कर हम खुद को फिट रख सकते हैं और साथ ही पर्यावरण को सुंदर रखने में अपने भूमिका निभा सकते हैं और साथ ही पेट्रोल डीजल के इस्तेमाल कम कर पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहयोग कर सकते हैं। अनिल गुरुंग ने साइकिल दिवस के बारे में जानकारी दी और रोज साइकिल से चलने का आवाह्न किया। पहाड़ी पैडलर के संस्थापक गजेंद्र रमोला ने समस्त साइकिलिंग कम्युनिटी की ओर से साइकिल प्रेमियों की सुरक्षा, साइकिल फ्रेंडली वातावरण बनाने हेतु मुख्यमंत्री आवास में जाकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर कर्नल अनिल गुरुंग, श्रध्दा, भावना, पूनम, अंजलि, जयदीप कंडारी, पियूष अरोरा, प्रभजोत सिंह, आलोक छेत्री अरुण कुमार, गोपाल सिंह राणा अरुण कुमार, नितिन छेत्री, अनुज केडियल, राजन गुप्ता, अंकित सिकरी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments