Tuesday, April 29, 2025
Homeउत्तराखण्डभाजपा-कांग्रेस समेत चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

भाजपा-कांग्रेस समेत चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन


रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन चार नामांकन.पत्र दाखिल हुएण् उत्तराखंड क्रांति दल के डाॅ आशुतोष भंडारी, भाजपा की आशा नौटियाल, कांग्रेस के मनोज रावत और निर्दलीय त्रिभुवन सिंह  ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सोमवार सुबह से ही ऊखीमठ बाजार में नामांकन पत्र जमा करने के लिए तहसील परिसर में पुलिस बल मौजूद रहा। सुरक्षा और यातायात के लिए जीरो जोन घोषित किया गया। सोमवार को सबसे पहले उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी डॉ आशुतोष भंडारी परंपरागत वाद्य यंत्र ढोल दमो के साथ बाजार में जुलूस निकालते हुए नामांकन करने के लिए पहुंचे।् नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में मूल निवास 1950ए भू कानून, राजधानी गैरसैंण और सरकार द्वारा यूसीसी ड्राफ्ट में आवश्यक संशोधन करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उनके साथ भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कुलदीप रावत के साथ तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में अरबों की विकास योजना की घोषणा हुई है और उनका कार्य भी शुरू हुआ हैण् विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष अनर्गल आरोप लगा रहा है और अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा हैण् जनता सब समझती है और कांग्रेस के मंसूबे पूरे नहीं होंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी को एकतरफा भारी मतों से यह सीट मिलेगी। नामांकन के दौरान यूकेडी के अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments