Wednesday, March 19, 2025
Homeउत्तराखण्डसात बच्चों में पाए गए एच 1-एन 1 के लक्षण, एक अस्पताल...

सात बच्चों में पाए गए एच 1-एन 1 के लक्षण, एक अस्पताल में भर्ती, बाकी डिस्चार्ज

देहरादून: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाल रोग विभाग की ओपीडी में  बच्चों में एच 1 एन 1 सब टाइप पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, जो स्वाइन फ्लू को प्रेजेंट करता है। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है।

दून अस्पताल की बाल रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अशोक के अनुसार भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अस्पताल में आने वाले बच्चों के स्वाइन फ्लू के टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में इनफ्लुएंजा ए सब टाइप की जांच की गई तो इनमें से सात बच्चों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल एक बच्चा अस्पताल में एडमिट है, जबकि एच1एन1 सब पॉजिटिव पाए गए अन्य बच्चों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है और सामान्य सावधानी बरतने पर इससे बचा जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments