Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से बड़ी राहत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से बड़ी राहत

देहरादून : प्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन कम होते दिख रहे है I कोरोना की तीसरी लहर के बाद एक दिन में सबसे कम संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में तीन हजार से अधिक सैंपलों की जांच करने पर तीन जिलों में सात संक्रमित मामले सामने आए हैं। वर्तमान में 191 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 3084 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन जिलों में सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में पांच, हरिद्वार व रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। बाकी 10 जिलों में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। कोरोना मरीजों की मौतें भी थम गई हैं। एक कोरोना मरीज ठीक हुआ है। इन्हें मिला कर अब तक 88476 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments