Tuesday, April 16, 2024
Homeउत्तराखण्डतकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने रजिस्ट्रार संदीप कुमार की चयन प्रक्रिया...

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने रजिस्ट्रार संदीप कुमार की चयन प्रक्रिया को किया निरस्त

देहरादून: तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने घुड़दौड़ी स्थित जी.बी.पन्त इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्जीनियरिंग, टेक्नालॉजी की बोर्ड आफ गवर्नर (बीओजी) की बैठक में पूर्व में रजिस्ट्रार पद पर संदीप कुमार की नियुक्ति को नियम विरुद्ध मानते हुए समूची चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए एक ही एक्ट बनाये जाने की बात कहीI 

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनियमितता के आरोप में रजिस्ट्रार संदीप कुमार निलंबित चल रहे हैं। 19 अगस्त 2021 को शासन ने रजिस्ट्रार संदीप कुमार को पिथौरागढ़ के नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग कालेज से संबद्ध कर दिया था। हाईकोर्ट के वर्ष 2009 से संबंधित आदेश के अनुपालन में भी एक कमेटी का गठन किया गया है। इसकी रिपोर्ट अगली बोर्ड बैठक में रखी जाएगी। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि किसी भी प्रकार की गडवड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रभारी व्यवस्था को समाप्त करके निदेशक के पूर्णकालिक नियुक्ति प्रक्रिया का पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न इन्जीनियरिंग कॉलेज के अलग अलग नियमों को एक अधिनियम के तहत लाया जायेगा। इससे पर्यवेक्षण करने में मदद मिलेगी और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

एक अन्य निर्णय के तहत इंस्टीट्यूट के कार्यवाहक निदेशक पर कार्रवाई संबंधी डीएम की रिपोर्ट की समीक्षा भी अगली बैठक में होगी। कार्मिकों संबंधी मामले में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नति व ग्रेेड पे वृद्धि की जाएगी। बैठक में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रभारी व्यवस्था को समाप्त कर निदेशकों की पूर्णकालिक नियुक्ति प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

बैठक में सचिव तकनीकी शिक्षा एवं बोर्ड के उपाध्यक्ष रविनाथ रमन, बोर्ड के सदस्य सचिव एवं निदेशक डा.वाई सिंह, निदेशक प्राविधिक शिक्षा हरि सिंह, संयुक्त सचिव संजय टोलिया आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments