Wednesday, May 8, 2024
Homeउत्तराखण्डवेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों का सचिवालय कूच

वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों का सचिवालय कूच

देहरादून: उत्तराखंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी संगठन ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज सोमवार को सचिवालय कूच किया।

संगठन ने हरियाणा की भांति वेतनमान का लाभ देने, एनएचएम में आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया को समाप्त कर राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति से नियुक्तियां देने की मांग को लेकर सोमवार को परेड ग्राउंड से  सचिवालय कूच किया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि शासनस्तर से उनकी मांगों पर लंबे समय बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे एनएचएम कर्मियों में सरकार के प्रति कड़ा रोष बना हुआ है और वे सचिवालय कूच करने को मजबूर हुए हैं।

सभी प्रदर्शनकारी पहले परेड ग्राउंड में एकत्र हुए। यहां से उन्होंने सचिवालय कूच किया। हालांकि, पुलिस ने कुछ दूर पहले ही उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। जिसके बाद प्रदर्शन करने वाले कर्मी धरने पर बैठ गए।

भंडारी ने कहा कि उन्हें एक माह का समय दिया गया था। लेकिन एक माह बाद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में गुस्सा है।कहा कि इसी कारण हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments