देहरादून। उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को चुनाव आयोग अंतिम रूप दे रहा है। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड समेत जिन 5 प्रदेशों में चुनाव होने हैं वहां निर्वाचन आयोग की टीम भ्रमण कर तैयारियों का जायजा ले चुकी है। अब चुनाव की घोषणा होनी बाकी है।
2017 की बात करें तो 6 जनवरी 2017 को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियां घोषित की गई थी। इस बार चुनाव की तिथि तय करने को लेकर भी निर्वाचन आयोग ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 5 जनवरी के बाद कभी भी निर्वाचन आयोग तिथियों की घोषणा कर सकता है।
हालांकि 11 या 12 जनवरी 2022 को चुनाव की तिथि घोषित होने की संभावना ज्यादा है। क्योंकि 10 जनवरी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम तय हैं। जिसके तत्काल बाद ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तिथि घोषित करने की संभावना ज्यादा है।