Friday, April 26, 2024
Homeउत्तराखण्डबीमार व्यक्ति के लिए एसडीआरएफ के जवान बने मददगार

बीमार व्यक्ति के लिए एसडीआरएफ के जवान बने मददगार

देहरादून: जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ नाला बंद होने से एक बीमार व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ा I जिसके चलते एसडीआरएफ के जवानों की मदद से बीमार व्यक्ति को नाला पार कराया गया।

 दरअसल, माणा के गब्बर सिंह बडवाल (58) को माइनर हार्ट अटैक आया था। उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया जा रहा था। लेकिन बारिश के चलते आये दिन यहां नाला बढ़ने से तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि कोई बीमार व्यक्ति फंस जाता है तो उसे निकालने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

शुक्रवार को भी लामबगड़ नाला में हाईवे बंद होने से एक मरीज को ले जाने की समस्या खड़ी हो गई। जिसके बाद एसडीआरएफ ने पालकी बनाकर मरीज को तुरंत नाला पार करवाया। जिसके बाद परिजनों ने एसडीआरएफ का आभार जताया।

मानसून सीजन के चलते इन दिनों पहाड़ों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments