Friday, December 13, 2024
Homeउत्तराखण्डभाजपा से निष्काषित होने के बाद हरक सिंह रावत ने जारी किया...

भाजपा से निष्काषित होने के बाद हरक सिंह रावत ने जारी किया बयान

देहरादून: भाजपा से निष्कासन के बाद हरक सिंह रावत ने बयान जारी किया। अपने बयान में रावत ने उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा को सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत समाचार बताते हुए भाजपा द्वारा उन पर की गई कारवाही का ठिकरा भी पार्टी के सर फोड़ा हैं, हालाँकि उनके और उनके पुत्रवधू के टिकट को लेकर चल रही घमासान जगजाहिर है । और इसी कारण शुरू से ही उनके भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की चर्चायें जोरों पर थी। वहीं उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने कि राय भी स्पष्ट कर दी है | साथ ही उन्होंने कहा उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है।

हरक सिंह ने बीजेपी से निष्कासित करने को लेकर सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि , सोशल मीडिया पर एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे उनसे सबसे अच्छे संबंध थे लेकिन उन्होंने मुझे से बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया। मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि।

कहा कि, मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में अगर नहीं आया होता था तो मैं बीजेपी को 4 साल पहले ही छोड़ देता। मुझे कोई मंत्री पद का शौक नहीं है। मैं सिर्फ काम करना चाहता था। मैं अब कांग्रेस पार्टी से बात करूंगा और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है|

हरक ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है। मैं अब कांग्रेस से बातचीत करूंगा और कांग्रेस में ही जाऊंगा और किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा और बिना शामिल हुए भी मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments