Saturday, May 18, 2024
Homeउत्तराखण्डसिल्क्यारा: रात भर उत्तरकाशी रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे सीएम...

सिल्क्यारा: रात भर उत्तरकाशी रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे सीएम धामी

-सीएम आवास में होने वाले इगास पर्व उत्सव को भी किया रद्द

देहरादून: सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात भर उत्तरकाशी में ही रहे। धामी गुरुवार से ही मौके पर पहुंचे हुए हैंI उन्होंने यहां अपना अस्थाई कैम्प ऑफिस बनाया है, जिससे रोज़मर्रा के कामों में कोई बाधा न पड़े। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड में धूमधाम से मनाये जाने वाले ईगास पर्व को भी न मनाने का निर्णय लिया।

ईगास के मौक़े पर मुख्यमंत्री आवास पर लगभग एक हज़ार लोगों के साथ इस पर्व में उन्हें शरीक होना था, परन्तु श्रमिकों के अभी तक रेस्क्यू न होने पर उन्होंने इस उत्सव को रद्द कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लोगों ने भी बेहद सादगी से गौ पूजन करके पर्व मनाया। इस मौक़े पर लोगों ने टनल में फंसे श्रमिकों की जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना भी ईश्वर से की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments