Friday, April 26, 2024
Homeउत्तराखण्डसूरज पंवार ने किया पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

सूरज पंवार ने किया पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

पौड़ी: जिले के युवा एथलेटिक्स सूरज पंवार ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब सूरज जुलाई में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे।

राज्य के पौड़ी  नेशनल स्टेडियम रांसी से सूरज पंवार ने बीते जनवरी में गोवा राष्ट्रीय खेलों के लिए गहन अभ्यास किया। अब सूरज ओलंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड जीतने का लक्ष्य बनाए हुए है। कोच व जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि सूरज ने बीते 28 जनवरी को चंडीगढ़ में हुई नेशनल खेलों में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। सूरज ने 1 घंटा 19 मिनट 38 सेकंड में 20 किमी दूरी तय की।

ओलंपिक के लिए निर्धारित समय 1 घंटा 20 मिनट व 20 सेकंड का था। यह पहला मौका है जब राज्य के पहाड़ी जिले का युवा वॉकरेस एथलीट ओलंपिक में खेलेगा।वॉकरेस विधा में सूरज ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जो कि ओलंपिक खेलेंगे। इससे पहले ओलंपिक 2016 में चमोली के मनीष रावत ने 13वां स्थान प्राप्त किया था।

इन दोनों खिलाड़ियों को वॉकरेस एथलीट में कोच अनूप बिष्ट ने तराशा। अनूप बिष्ट ने बताया कि मूलरूप से टिहरी निवासी सूरज को 2015 से प्रशिक्षण दे रहे हैं। सूरज पंवार बेहतर एथलीट हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments