Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री धामी ने दिये पुलिस महानिदेशक को निर्देश, सीएम फ्लीट के दौरान...

मुख्यमंत्री धामी ने दिये पुलिस महानिदेशक को निर्देश, सीएम फ्लीट के दौरान ट्रैफिक को अधिक समय तक न रोका जाय

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम की फ्लीट के चलते आम नागरिकों को हो रही परेशानी के देखते हुए पुलिस महानिदेशक को अहंम निर्देश दिये हैं। सीएम ने निर्देश दिये कि फ्लीट के दौरान इस प्रकार का प्लान तैयार करें जिससे ट्रैफिक को अधिक समय तक रोकने की आवश्यकता न पड़े।

सीएम धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को निर्देश दिये कि कार्यक्रमों में आते जाते समय, मुख्यमंत्री की फ्लीट की वजह से लोगों को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना न करना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को अधिक समय तक न रोका जाय।

कहा यह सुनिश्चित किया जाय कि मुख्यमंत्री की फ्लीट की वजह से लोगों को आवागमन में अनावश्यक विलम्ब न हो। वहीं जनपदों में भी सभी पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये जाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments