Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डपुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित करने में पूरी ताकत झोंकी

पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित करने में पूरी ताकत झोंकी

हल्द्वानी: बानभूलपुरा थाना क्षेत्र में  हुए बवाल में पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित करने की कार्रवाई में पूरी ताकत झोंक दी है। पूछताछ के लिए पुलिस 90 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इन सभी के चेहरे सीसीटीवी फुटेज, फोटो, वीडियो से मिला रही है। इसके साथ अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।

बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू के बीच पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम कर रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी सोशल मीडिया सेल से की जा रही है। साथ ही आरोपियों की सीडीआर आदि की जांच भी की जा रही है, ताकि उपद्रव करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

एसएसपी का कहना है कि उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन कई उपद्रवी घटना को अंजाम देने के बाद फरार भी हुए हैं। बहुत से लोगों के घरों में ताले लटके हुए हैं, जो परिवार सहित गायब हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments