Thursday, September 19, 2024
Homeउत्तराखण्डहरीश रावत समर्थकों व प्रीतम समर्थकों में हुई जोरदार मारपीट

हरीश रावत समर्थकों व प्रीतम समर्थकों में हुई जोरदार मारपीट

देहरादून: कांग्रेस में चुनाव से पूर्व आपसी अंतरकलह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हरीश रावत के बयान के बाद तनाव ओर बढ़ गया है। शुक्रवार को कांग्रेस भवन देहरादून में हरीश रावत समर्थकों व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। जिससे कांग्रेस भवन में दोनो समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।

अभी हरीश रावत दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक कर रहे हैं। कांग्रेस की यह लड़ाई आने वाले समय में ओर खतरनाक रूप ले सकती है। हालांकि अभी पार्टी हाईकमान इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी गुटों के नेताओं को दिल्ली तलब कर बैठक की। लेकिन जो खाई कांग्रेस में चुनाव से ठीक पहले हो गई है, उससे यह उम्मीद कम ही है कि आपसी गुटबाजी रूक सकेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments