Friday, September 13, 2024
Homeउत्तराखण्डइजराइल से सकुशल उत्तराखण्ड के दो नागरिक पहुंचे दून

इजराइल से सकुशल उत्तराखण्ड के दो नागरिक पहुंचे दून

देहरादून: भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन अजय के तहत उत्तराखण्ड के दो नागरिकों को इजराइल से सकुशल दून पहुंचाया। अभी भी 18 हजार भारतीयों के इजराइल में फंसे हुए हैं। जिन्हे सकुशल निकालने के लिए अभियान जारी है।

शुक्रवार प्रातः पांच बजकर 50 मिनट पर ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इजराइल से भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया। इसमें उत्तराखंड के दो नागरिककृ आरती जोशी और आयुष मेहरा को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया। सकुशल वापस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए चले आए और सरकार को धन्यवाद दिया।

इजराइल से भारत वापस लाये जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एयरपोर्ट पर रिसीव कर उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि के बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है। लगभग 18, 000 भारतीयों के इजराइल में होने की संभावना है और भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश वापस सुरक्षित ला रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments