Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं आज से हुई शुरू

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं आज से हुई शुरू

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड की 2024 की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गयी हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210,354 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 10वीं में 115,606 परीक्षार्थी शामिल हैं। 12वीं में 94,748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा 16 मार्च को समाप्त होंगी।

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें 156 संवेदनशील जबकी 6 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इस मामले में छात्र छात्राओं ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी तैयारी की है। 10वीं कक्षा में अगर संस्थागत परीक्षार्थियों की बात करें तो 113,281 परीक्षार्थी रेगुलर हैं।

जबकि 2,325 प्राइवेट परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हो रहे हैं। इस प्रकार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 115,606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं 12वीं कक्षा में संस्थागत परीक्षार्थी 90,351 हैं जबकि प्राइवेट परीक्षार्थी 4,397 हैं। इस प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 94,748 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments