Friday, April 19, 2024
Homeउत्तराखण्डमागों को लेकर उत्तराखंड प्रमुख संगठन ने की प्रेस वार्ता

मागों को लेकर उत्तराखंड प्रमुख संगठन ने की प्रेस वार्ता

देहरादून: उत्तराखंड प्रमुख संगठन ने ग्राम्य विकास मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर अपनी मागों को लेकर पत्र सौंप कर मौखिक वार्ता कीI संगठन के पदाधिकारियों ने ग्राम्य विकास मंत्री से पूर्व से चली आ रही मागों को राज्य में लागू करने के साथ, प्रमुखों को ब्लॉक अधिकारियों की सीआर लिखने के अधिकार देने की बात कहीI

सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड प्रमुख संगठन के अध्यक्ष दर्शन दानू ने कहा कि उनके द्वारा जिन मागों के सम्बन्ध में ग्राम्य विकास मंत्री को पत्र सौंपा गया है, उसमें मुख्य जो मांगें हैं उनमें पूर्व मुख्यमंत्रियों के शासन काल के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी मान देय दिया जाय, जो 14 विषय पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के समय थे, उन्हें प्रमुखों को दिया जाय, क्षेत्र पंचायत स्तर पर सहायक डाटा एन्ट्री आपरेटर प्रत्येक क्षेत्र पंचायत को दिया जाय।

इस दौरान प्रमुख संगठन ने ग्राम्य विकास मंत्री सतपाल महाराज का आभार भी प्रकट किया, जिसमें उनके द्वारा प्रमुखों को बीडिओ की सीआर लिखने का अधिकार समेत प्रमुख निधि जारी करने को लेकर मौखिक सहमति दी गई।

इस मौके पर प्रमुख बचन पंवार, शैलेन्द्र कोहली, गठौर सिंह, राजेन्द्र भंडारी, प्रदीप रमोला, विनिता रावत, विनिता फर्त्याल, सुमन लता, धन सिंह धामी, निधि राणा, सुनिता कन्याल, विनीता बाफिला, अर्चना गंगोला उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments