Monday, October 7, 2024
Homeउत्तराखण्डपुलिसकर्मियों की चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने की चेतावनी

पुलिसकर्मियों की चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने की चेतावनी

देहरादून : उत्तराखंड पुलिसकर्मियों में 4600 ग्रेड पे की मांग पूरी ना होने पर उनमे नाराजगी बढती जा रही है I रविवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान पर पुलिसकर्मी इकट्ठा हुए I जहाँ उन्होंने दो-दो लाख रुपये वापस लौटाने का फैसला लिया। उनका कहना है कि उन्हें भीख नहीं, बल्कि अपना हक चाहिए। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी। 2001 बैच के पुलिसकर्मियों ने यह तय किया कि ग्रेड पे के बदले में सरकार ने उन्हें दो-दो लाख रुपये की जो इकठ्ठा रकम दी है, उसे लौटाया जाएगा। वहीं, इंटरनेट मीडिया पर भी यह मामला जोर पकड़ रहा है।

वहीं, फेसबुक और व्हाटसएप के माध्यम से नाराज सिपाही और उनके परिजन मोर्चा संभाले हुए हैं। उन्होंने ‘बायकॉट भाजपा’ के नाम से एक मुहिम छेडी है, जिसके द्वारा पुलिसकर्मी अपने रिश्तेदारों और परिचितों से आगामी चुनाव में भाजपा को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments