Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedभाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पवार के स्वागत में उमड़ा पूरा रुद्रप्रयाग जिला

भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पवार के स्वागत में उमड़ा पूरा रुद्रप्रयाग जिला

रुद्रप्रयाग‌। नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पवार के स्वागत में आज रुद्रप्रयाग जनपद पूरा उमड़ पड़ा। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे थे। जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से अपने नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा खांकरा में पहुंचने पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल दमाऊं के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । साथ ही संगम बाजार, बेलणी पुल से मुख्य बाजार में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। युवा मोर्चा द्वारा संगम बाजार से मुख्य बाजार से
पार्टी कार्यालय गुलाब राय तक बाइक रैली निकाली गई ।।
महिला मोर्चा द्वारा पार्टी कार्यालय में टीका चंदन के साथ भव्य स्वागत किया गया।। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वस्ति वाचन पाठ किया गया ।।पार्टी कार्यालय में भारत माता,श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारम्भ किया गया ।।
इस अवसर पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष महाबीर पंवार ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर में राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला संगठन व सभी पदाधिकारियो एवं देवतुलय कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए बहुत बहुत धन्यबाद देता हूँ कि आपने मुझे इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी हैं। में विश्वास दिलाता हूँ कि मै अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। में संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बूथ स्तर तक मजबूत संगठन बनाने और साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओ के माध्यम से जन जन तक ले जाने के लिए संकल्पित रहूँगा। मै विश्वास दिलाता हूँ कि जिला संगठन में सभी वर्गों को उचित स्थान दिया जाएगा। साथ ही निवर्तमान जिला अध्यक्ष सहित सभी पूर्व जिला अध्यक्षों को साथ लेकर संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष महाबीर पंवार का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शुभकामनाएँ दी ।साथ ही उन्होंने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह ,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल को भी पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शुभकामनाएँ दी ।।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी व केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत अध्यक्ष जिला पंचस्यत अमरदेई देई शाह , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कपरवान, वाचस्पति सेमवाल ,शकुन्तला जगवाण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट , विक्रम पटवाल आदि ने भी सम्बोधित करते हुए नव नियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए उन्हें भी शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्तमुनी अरुणा बेंजवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत उखीमठ विजय राणा,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास डिमरी, पूर्व प्रदेश कार्य समिति की सदस्य सरला खंडूड़ी, रुद्रप्रयाग भाजपा के वरिष्ठ शंकर बगवाडी,जिला मंत्री सुनील नोटियाल , मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, बुध्दिबल्लभ थपलियाल,ओ बी सी मोर्चा जिला अध्यक्ष अरबिन्द गोस्वामी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अब्दुल रहीम सहित नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत कृपया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी सहित सभी मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
आज के कार्य क्रम का सफल संचालन कार्य क्रम संयोजक दरमियान जखवाल व अजय सेमवाल ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments