Tuesday, April 29, 2025
Homeउत्तराखण्ड तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारकर कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

 तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारकर कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

ऋषिकेश: देर रात भैरव काॅलोनी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी दी। साथ ही  एक अस्थाई दुकान का छज्जा भी ट्रक की टक्कर से टूट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था।  

भैरव कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे लोगों ने घर के बाहर वाहनों को टक्कर मारने की आवाज सुनीं। लोगों ने घरों से बाहर निकल कर देखा तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो टेंपो, एक ई रिक्शा और एक स्कूटी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों को देखकर चालक हड़बड़ा गया।

चालक डरकर ट्रक को भगाने लगा तो ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के छज्जे से टकरा गया। जब तक लोग चालक को पकड़ पाते वह चंद्रभागा नदी की ओर फरार हो गया। लोगों ने बताया कि घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं दी है।

ट्रक मौके पर खड़ा है। ट्रक मालिक ने यदि हुए नुकसान का मुआवजा नहीं दिया तो लोग पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लोगों ने बताया कि यदि वाहनों में कोई बैठा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।  लोगों

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments