Saturday, July 27, 2024
Homeअपराधरजिस्ट्रेशन को लेकर श्रद्धालुओं के साथ एक और फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज

रजिस्ट्रेशन को लेकर श्रद्धालुओं के साथ एक और फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज


हरिद्वार। चारधाम यात्रा के लिए कराये गये आनलाइन पंजीकरण में महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया हैं। जांच के दौरान सामने आये फर्जीवाड़े के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज पुष्कर थिटे पुत्र रामकृष्ण थिटे निवासी लाथूर महाराष्ट्र द्वारा कनखल थाने में तहरीर देकर बताया गया कि 20 मई को उनके द्वारा स्वंय व अपने 8 साथियों के लिए एक ट्रेवलर्स के कथित स्वामी सुमित से यात्रा पैकेज लिया गया। जिसमे उनके लिये 2 गाडियां, ठहरने के लिए होटल व यात्रा रजिस्ट्रेशन शामिल है जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये थी जिसमे से 96 हजार रुपये भुगतान किये गये थे व शेष 36 हजार रुपये यात्रा के दौरान दिये जाने थे। 22 मई को यानि बीते रोज वादी व उसके साथी दो गाडियो से बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार पंहुचे जहां पर पुलिस बैरियर पर चारधाम यात्रा के वाहनो की सघन चैकिंग के दौरान उनके व उनके साथियों के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर को चैक किया गया तो उसमे यात्रा की तिथि 21 से 26 मई थी परन्तु पुलिस द्वारा स्कैन करने पर पाया कि उक्त लोगों की यात्रा की वास्तविक तिथि 21 से 26 जून तक है। इस पर वादी को जानकारी हुयी कि उसके साथ सुमित द्वारा उत्तराखण्ड टूरिज्म डप्लिममैन्ट बोर्ड के यात्रा रजिस्ट्रैशन लेटर मे कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर देकर धोखाधडी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गयी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments