Thursday, September 19, 2024
Homeअपराधजबरन उगाही, मारपीट और ब्लैकमेल के आरोप में डीजीपी ने किया चौकी...

जबरन उगाही, मारपीट और ब्लैकमेल के आरोप में डीजीपी ने किया चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित

देहरादून: पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने आज बुधवार को शिकायतकर्ता राकेश सिंह, निवासी विकासनगर के शिकायती पत्र पर कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी धर्मावाला उ0नि0 दीपक मैठानी एवं आरक्षी त्रेपन को निलंबित कर दिया ।

शिकायतकर्ता राकेश सिंह, निवासी विकासनगर ने श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उनके द्वारा चौकी प्रभारी धर्मावाला उ0नि0 दीपक मैठानी एवं आरक्षी त्रेपन पर उनके विरूद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने एवं मारपीट कर उनके बड़े भाई को फोन करके एक लाख रुपये की मांग करने एवं अन्य तथाकथित आरोप लगाए गए थे।

शिकायतकर्ता द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के समक्ष एक ऑडियो भी प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर चौकी प्रभारी एवं उपरोक्त आरक्षी का आचरण संदेह के घेरे में पाया गया तथा पुलिस की गरिमा के अनुरूप नहीं पाया गया।

इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने चौकी प्रभारी धर्मावाला एवं उपरोक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु उपरोक्त तथाकथित आरोपों की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments