Sunday, April 28, 2024
Homeअपराधपटवारी पेपर लीक मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

पटवारी पेपर लीक मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: लोक सेवा आयोग ने आठ जनवरी को लेखपाल लिखित परीक्षा कराई थी| परीक्षा से पहले ही पेपर लीक कर दिया गया| इस मामले में अनुभाग अधिकारी व उसकी पत्नी सहित सात आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया| एसटीएफ के इंस्पेक्टर की तरफ से यह मुकदमा दर्ज कराया गया| इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ ही करेगी।

प्रदेश में 498 केंद्रों पर कराई गयी लेखपाल की लिखित परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया| इस मामले में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस मामले का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस प्रकरण में कुल सात आरोपियों को नामजद करते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसटीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा की ओर से पेपर लीक करने वाले लोक सेवा आयोग के अतिगोपन अनुभाग-3 के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु, राजपाल निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर हाल ग्राम सुकरासा अंबूवाला पथरी, संजीव कुमार निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी सहारनपुर हाल फ्लैट नंबर जी-407 जुर्स कंट्री ज्वालापुर, रामकुमार निवासी ग्राम सेठपुर लक्सर, मनीष कुमार निवासी गंगनहर कोतवाली रुड़की, प्रमोद निवासी लक्सर के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120-बी और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 की धारा तीन और धार चार के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments